जयपुर न्यूज डेस्क: जयपुर के बरकत नगर टोंक फाटक इलाके में शुक्रवार को एक चौंकाने वाली वारदात हुई। शॉपिंग कर निकल रही दो महिलाएं जैसे ही दुकान के बाहर आईं, उनकी जैकेट की जेब से 500-500 के नोटों की गड्डी सड़क पर गिर गई। कुल 50 हजार रुपये ज़मीन पर बिखरते ही पास से गुजर रहे दो बाइक सवारों की नज़र उस पर पड़ गई।
भीड़भाड़ वाली सड़क पर दोनों युवक तुरंत बाइक रोककर नीचे कूदे। कुछ ही सेकंड में एक युवक ने नोटों की गड्डी समेटी और दोनों युवक बाइक पर चढ़कर तेज़ी से भाग निकले। पूरे घटनाक्रम को वहां लगे सीसीटीवी कैमरों ने रिकॉर्ड कर लिया।
पीड़ित महिलाएं घबराकर बदमाशों के पीछे दौड़ीं और मदद के लिए चिल्लाईं, लेकिन अफसोस — भारी ट्रैफिक और सैंकड़ों लोगों के बीच किसी ने उनकी मदद करने की हिम्मत नहीं जुटाई। मौके पर खड़े लोग सिर्फ तमाशा देखते रह गए और बदमाश भीड़ के बीच से निकल गए।
शिकायत के बाद बजाज नगर थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि फुटेज में दोनों बदमाश साफ दिख रहे हैं और जल्द ही उनकी पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।